महागामा में प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,44 यूनिट रक्त संग्रहित



 गोड्डा: महागामा प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महागामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद खालिद अंजुम एवं बीपीआरओ श्री आलोक ने स्वयं रक्तदान कर किया। उनके इस पहल ने मौके पर मौजूद लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

शिविर में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ आयोजित इस शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्त संग्रह की प्रक्रिया डॉ. महमूद आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रक्त अधिकेंद्र, सदर अस्पताल, गोड्डा के नेतृत्व में पूरी की गई।



शिविर के सफल संचालन में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा,अंचलाधिकारी खगेन महतो और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) महागामा की सक्रिय भूमिका रही। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महागामा के पैरामेडिकल स्टाफ ने भी रक्त संग्रह में अहम योगदान दिया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ख़ालिद अंजुम ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, रक्तदान महादान है, क्योंकि यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह मानवता की सर्वोत्तम सेवा है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसे केवल मानव ही दे सकता है। आपका एक यूनिट रक्त गर्भवती महिला, दुर्घटना पीड़ित, गंभीर मरीज या थैलेसीमिया जैसे रोग से जूझ रहे व्यक्ति के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। साथ ही, रक्तदान दाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है।"

शिविर में प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो भी मौजूद रहीं और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि आपातकालीन स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और किसी की जान बचाने में देरी न हो।

महागामा में आयोजित यह रक्तदान शिविर न केवल सफल रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि एकजुट होकर समाज के लिए कुछ करना हमेशा संभव है। मानवता के इस जज्बे ने सभी को प्रेरित किया कि जीवन बचाने की इस मुहिम में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें