आंगनबाड़ी केंद्र तक पक्की सड़क का अभाव,बच्चों को खेत के मेड़ से गुजरना मजबूरी

 

आंगनबाड़ी केंद्र जाने का रास्ता

गोड्डा:- महागामा प्रखंड अंतर्गत खोरद पंचायत के शहजादपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने के लिए आज भी पक्की सड़क नहीं है। केंद्र जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को रोजाना खेत के संकरे मेड़ से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह रास्ता और भी दुर्गम हो जाता है,जहां फिसलने और गिरने का खतरा बना रहता है।

 कई बार बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिससे उनके अभिभावकों में लगातार चिंता बनी रहती है।स्थानीय ग्रामीण अजीम,अकबर,शमीम,रफीक,आदि का कहना है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र गांव के दर्जनों छोटे बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन उचित पहुंच मार्ग के अभाव में यहां नियमित रूप से बच्चों का आना-जाना कठिन हो गया है। बरसात के समय खेत में पानी भर जाने से मेड़ और भी पतला और फिसलन भरा हो जाता है, 

जिससे बच्चों के साथ-साथ केंद्र में कार्यरत सेविका और सहायिका को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पंचायत और प्रखंड प्रशासन से पक्की सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खराब रास्ते के कारण बरसात में बच्चों की उपस्थिति घट जाती है।ग्रामीण महिला अजमेरा खातून,रूही खातून,मुस्तरी खातून ने कहा की बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पक्की सड़क बनना जरूरी है। 

खेत के मेड़ से होकर रोजाना छोटे बच्चों को ले जाना बहुत मुश्किल है।गांव के बुजुर्गों ने भी बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र तक पक्की सड़क का निर्माण हो, ताकि बच्चों को सुरक्षित और आसान रास्ता मिल सके।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें