कहलगांव (भागलपुर): सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर बेला गांव में शनिवार को एक मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक धीरज कुमार गांव के ही बृषण तांति का नाति था और अपनी माँ मनिषा देवी के साथ ननिहाल में रह रहा था। परिजनों के अनुसार वह सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था। घरवालों को जानकारी नहीं थी कि वह गांव के दक्षिण दिशा स्थित झिटकी पोखर में नहाने गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब कुछ महिलाएं कपड़ा धोने के लिए तालाब पर पहुंचीं तो उन्होंने पानी में एक बच्चे को उपलते हुए देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए और बच्चे को बाहर निकाला गया। तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस हादसे पर सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी मिल गई है। उन्होंने कहा कि डूबकर मौत की पुष्टि हुई है और सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को शीघ्र ही अनुग्रह सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मासूम की असमय मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी घटना से गमगीन हैं और हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
लगातार हो रही डूबने की घटनाओं ने इलाके में चिंता बढ़ा दी है। लोग बच्चों को तालाब और नदी-नालों के पास अकेले न जाने की सलाह दे रहे हैं। धीरज की मौत से बंशीपुर बेला गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें