![]() |
फाइल फोटो |
कहलगांव/भागलपुर: सनोखर थाना क्षेत्र के बड़ीनाकी विधालय के पास तलाब में डूबने से एक सात वर्षीय मासूम की मौत मृतक की पहचान बडीनाकी गांव निवासी मुस्ताख अंसारी के पुत्र मुकर्रम अंसारी के रूप में हुई है।
मृतक के पिता ने कहा कि कब तलाब में डूबा था इसकी जानकारी नहीं चल पाया तीन बजे के आसपास जब उसको घर में नहीं देखा तो फ़िर गांव में इधर-उधर खोजबीन किया नहीं मिला तो कुछ घंटा के बाद किसी ग्रामीण ने तलाब के किनारे शव को तैरते हुए देखा।
इसके बाद हमे जानकारी दी फिर सभी ग्रामीणों ने मिलकर शव को तलाब से बाहर निकाला तो देखा कि पेट में काफी पानी भर गया था जिससे उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पहुंची सनोखर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया घटना के बाद परिवार मे मातम पसरा हुआ है। सनोखर थानाध्यक्ष रंजीत भारती ने कहा कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लगातार हो रहे बारिश के बाद नदी उफान पर है और तालाब में लबालब पानी भर गया है जिस कारण प्रशासन ने लोगों को अपने बाल बच्चे पर खास ध्यान रखने के साथ साथ सतर्क रहने की अपील की है।
-उजागर मीडिया संवाददाता,बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें