कहलगांव:आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं लंबी आयु की कामना की।
प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी बहनों ने हमें अपना समझते है भाई समझकर कलाई में राखी बांधी है, उसी तरह हम भी एक सच्चे भाई की तरह सभी बहनों की रक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी जब तक सांस चलेगी तब तक निभाते रहेंगे।
प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा, कहलगांव मेरा घर-परिवार है, सभी बहन की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की माई बहिन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे, जैसा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने सभी बहनों से कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। साथ ही कहा कि भाजपा संविधान विरोधी सरकार है इसलिए भाजपा से सावधान रहें इस दौरान अरार पंचायत के मुखिया कृष्णा नंद, उप मुखिया मोहम्मद साहब अब्दुल्ला समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें