कहलगांव : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं और सभी दल जीत की रणनीति में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के अमडंडा हाट में “बिहार बदलाव सभा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी मो. मंजर आलम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार साह मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार साह ने कहा—
“अगर हमें बिहार के बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है और राज्य से हो रहे पलायन को रोकना है, तो लोगों को जनसुराज पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।”
उन्होंने अपील की कि इस बार कांग्रेस, भाजपा, जदयू और राजद को छोड़कर जनसुराज पार्टी को मौका दें, ताकि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
पार्टी के विज़न को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि सत्ता में आते ही नए उद्योग और फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी, जिससे युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलेगा। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था होगी, ताकि बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए पलायन न करना पड़े। स्वास्थ्य, सड़क और कृषि क्षेत्र में तेज़ सुधार करने का भी वादा किया गया।
बारिश के बावजूद लोग भाषण सुनते रहे और सभा स्थल पर आसपास के हजारों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें