गोड्डा: दिशोम गुरु के निधन पर राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।इसी को लेकर राज्य में 3 दिन की राजकीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही राज्य सहित सभी जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं पार्टी कार्यालय आदि में दो मिनट का मौन व्रत के साथ शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले सहित महागामा अनुमंडल कार्यालय परिसर के अलावा प्रखंड कार्यालय, इंस्पेक्टर कार्यालय,थाना परिसर,कांग्रेस कार्यालय आदि में सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।वहीं अनुमंडल कार्यलय अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने मौन धारण कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रखंड कार्यालय में सीओ और बीडीओ के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
इस दौरान शिबू सोरेन के सामाजिक, राजनीतिक और जनहित में किए गए कार्यों को याद किया गया। एसडीओ ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष और समर्पण से भरा रहा। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण और आदिवासी समाज के हक-अधिकार के लिए अहम भूमिका निभाई।
शोक सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने उन्हें समाज का सच्चा मार्गदर्शक बताया और उनके योगदान को चिरस्मरणीय बताया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें