![]() |
फाइल फोटो |
कहलगांव/संवाददाता :(बालकृष्ण कुमार) कहलगांव थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में घरेलू विवाद के कारण एक 21 वर्षीय युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान दिलीप मंडल के पुत्र गिरो मंडल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर घर में किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गिरो गांव के बाहर स्थित आम के बगीचे में पहुंचा और एक पेड़ की डाल पर गमछी के सहारे फांसी लगा ली। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे लटकता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल उसे नीचे उतारकर कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि गिरो मंडल स्वभाव से शांत था, लेकिन घरेलू तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें