गोड्डा: पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में रविवार को हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल रोड में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक हीरो ग्लैमर बाइक (नंबर BR10Z-3024) को पुलिस ने जांच के लिए रोका। चालक से गाड़ी के कागजात की मांग की गई, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। संदेह होने पर जब गाड़ी की गहन जांच की गई तो पाया गया कि मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस जांच में इंजन नं JH06ERKGJ22906 एवं चेचिस नंबर MBLJAW100KGJ22788 सामने आया, जो पूर्व में गोड्डा कॉलेज के समीप हटिया से चोरी की दर्ज की गई मोटरसाइकिल से मेल खाता है।
कड़ाई से पूछताछ के बाद चालक ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि डेढ़ माह पूर्व गोड्डा कॉलेज के पास हटिया से बाइक चोरी किए है। मौके पर ही मोटरसाइकिल जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ताहिरपुर गांव निवासी निभाष कुमार, पिता स्व चुलहाई यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में हनवारा थाना में बी० एन० एस० की सुसंगत धाराओं में कांड संख्या-37/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल शामिल रहे।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि रविवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में उक्त बाइक को रोका गया और जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त बाइक चोरी का है, जिसे जब्त कर थाना लाया गया और चालक को गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया गया। उन्होंने जुर्म कबूल किया और बताया कि चोरी की बाइक से ही फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब का परिवहन करता था। साथ ही कहा कि क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें