गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में बीते दिनों बर्तन दुकान से हुई चोरी की घटना का हनवारा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना क्षेत्र के मिल्की हनवारा स्थित एक बर्तन दुकान के पास दुकानदार के दरवाजे पर रखे पुराने मोटरसाइकिल का ब्रेक शो, क्लच प्लेट, सीलिंग पंखा का पंखुड़ी समेत विभिन्न सामान को प्लास्टिक के आठ बोरा में भरकर रखा था जिसे अज्ञात चोरों ने बीते 14 अगस्त की रात चोरी कर लिया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी नसिर मियां के पुत्र मुo मोजीब, मिल्की गांव निवासी स्व० कफ़ीर मियां के पुत्र रमजानी उर्फ मोनियां तथा भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीन टेंगा निवासी वर्तमान में मिल्की गांव निवासी दिलीप साह के 18 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार साह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान (8 बोरी) भी बरामद कर लिया गया। हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि तीन युवक मिल्की हनवारा स्थित तालाब नुमा खेत जो जलकुंभी से भरा पड़ा था उसी में छिपाकर आठ बोरा में रखे समान बेचने के उद्देश्य से निकालने के लिए जा रहा था।
उसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा तालाब के पास पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। तीनों युवकों से पूछताछ करने पर चोरी की गई सामान को तालाब नुमा खेत में छुपाने की बात को स्वीकार किया गया। उक्त तीनों युवकों के निशानदेही पर बर्तन दुकानदार के चोरी की गई सभी सामान (8 बोरा) जलकुंभी एवं पानी से निकाला गया। तत्पश्चात सभी सामानों को विधिवत जब्त कर एवं तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें