जीएसटी अधिकारियों के डर से हनवारा क्षेत्र में अधिकांश दुकानें रही बंद

 


गोड्डा: शुक्रवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा क्षेत्र में अचानक जीएसटी अधिकारियों की आने की खबर ने बाजार के दुकानों में एकाएक ताला लग गया। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दोपहर से ही यह चर्चा रही कि जीएसटी की टीम क्षेत्र में सर्वे और जांच करने पहुंची है।

 इस सूचना के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें जल्दबाजी में बंद कर दीं। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, कपड़ा दुकान, किराना, हार्डवेयर और मोबाइल शॉप सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनभर सन्नाटे में डूबे रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीएसटी टीम के आने का मुख्य उद्देश्य बकाया कर की वसूली और बिना बिल के हो रहे कारोबार की जांच करना था। अचानक इस कार्रवाई की खबर ने व्यापारी समुदाय में दहशत का पैदा कर दिया। कई दुकानदारों ने टीम के आने की खबर सुनते ही शटर गिरा दिए ताकि जांच से बचा जा सके।

 वहीं कुछ दुकानदारों ने इसे विभाग की आवश्यक कार्रवाई बताते हुए कहा कि अगर सभी नियमों का पालन करें तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है। बाजार बंद रहने से खरीदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग जरूरी सामान लेने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आगे कभी भी हो सकती है और जिन व्यापारियों पर कर चोरी का आरोप साबित होगा, उनके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी व्यापारियों से अपील की है कि वे समय पर जीएसटी रिटर्न भरें और बिल के साथ ही कारोबार करें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके। लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई थी ये किसी ने पुष्टि नहीं की, क्योंकि जीएसटी की टीम आई थी कि नहीं इसका भी पुष्टि कर पाना मुश्किल था। लेकिन इस अफवाह भरी खबर से दिन भर बाजारों के दुकानों का शटर गिरा हुआ रहा। दिन भर बाजार बंद रहने के कारण ग्राहकों एवं खरीदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें