हरियाली तीज की रौनक में महकी मेहंदी की खुशबू, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बढ़ाई शोभा

 


गोड्डा: जिले में सावन की ठंडी बयार और रिमझिम फुहारों के बीच हरियाली तीज का पर्व पूरे उल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। हरे वस्त्र, हाथों में सजी मेहंदी और गीत-संगीत से सजी महफिलों में तीज का उत्सव अपने पूरे शबाब पर है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रेम, सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता है।

परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव दिखाते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह जी भी तीज की तैयारियों में शामिल रहीं। उनकी सहभागिता ने इस पावन पर्व की रौनक और भी बढ़ा दी। महिलाएं झूलों की झंकार, सावन के गीतों और मेहंदी की महक में खोई रहीं।

 उन्होंने तमाम बहनों को बधाई देते हुए कहा है कि हरियाली तीज नारी शक्ति, प्रेम और पारिवारिक एकता का अद्भुत संगम है,जो हर चेहरे पर मुस्कान और दिलों में अपनापन भर देता है। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का खास माहौल देखने को मिला।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें