गोड्डा: हनवारा पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए वारंटी मो. सिराज, पिता- शमसुल, निवासी धोबियाचक, एवं भोजल अंसारी, पिता- उल्कत अंसारी, निवासी नारायणपुर, दोनों थाना हनवारा, जिला गोड्डा के रहने वाले हैं। इन दोनों के खिलाफ न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इन पर छेड़खानी और दहेज उत्पीड़न से संबंधित गंभीर आरोप दर्ज थे। मामले की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी लगातार न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके चलते वे फरार घोषित कर दिए गए थे। पुलिस इनकी तलाश में लंबे समय से जुटी हुई थी।
बुधवार को गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।थाना प्रभारी ने कहा कि फरार वारंटियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन टीम की सतर्कता, रणनीति और लगातार प्रयास से यह सफलता मिली। उन्होंने स्पष्ट किया कि हनवारा थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से बचने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें