सहायक आचार्य भाषा विषय पद के लिए मदरसा आलिम प्रशिक्षित एवं स्नातक उर्दू अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग

 


रांची(डेस्क):- झारखंड के मदरसा आलिम प्रशिक्षित एवं स्नातक उर्दू विषय वाले अभ्यर्थियों ने शिक्षा सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से सहायक आचार्य भाषा विषय पद के लिए फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग की है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भाषा विषय पद की नियुक्ति परीक्षा में सफल होने के बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इस दौरान उनसे स्नातक अथवा समकक्ष शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा गया, जिसमें मदरसा पास अभ्यर्थियों ने आलिम प्रीवियस व आलिम ऑनर्स (जो स्नातक डिग्री के समकक्ष है) तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।

अभ्यर्थियों ने बताया कि पूर्व में भी प्रारम्भिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत ऑनर्स, सब्सिडियरी एवं समकक्ष डिग्री (आलिम-फाजिल) धारकों की नियुक्ति भाषा विषय शिक्षक पद पर हुई है। वर्ष 2013 में टेट उत्तीर्ण होने के बाद 2016 में मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8) में उर्दू शिक्षक पद पर बहाली और वर्ष 2014 तथा 2016-17 में हाई स्कूल उर्दू शिक्षक बहाली में भी यही योग्यता मान्य रही है।

उनका कहना है कि अब सहायक आचार्य भाषा विषय पद के लिए भी यही शैक्षणिक योग्यता मान्य होनी चाहिए और आयोग को चाहिए कि वह इन अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करे। अभ्यर्थियों ने इसे न्यायसंगत कदम बताते हुए शिक्षा विभाग से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।


-जावेद रजा,चीफ एडिटर

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें