कहलगांव:- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी द्वारा “बिहार बदलाव सभा” का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के हुकमा गांव स्थित सामुदायिक भवन में एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लेकर जन समर्थन का परिचय दिया।
सभा की अध्यक्षता मनोहर मंडल ने की, जबकि संचालन अनुमंडल प्रवक्ता रितेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमंडल चुनाव समिति संयोजक अमित विक्रम, जिला अध्यक्ष अरविंद शाह, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष धर्मेश कुमार सुकून, प्रवक्ता मनोज कुमार मुन्ना, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनूप सिंह और प्रमंडलीय युवा संयोजक हर्ष प्रीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्टाचार की चपेट में है, बेरोजगारी चरम पर है और विकास की रफ्तार बेहद धीमी है। इन मुद्दों के समाधान के लिए जन सुराज पार्टी ने अपना विजन और चुनावी रणनीति जनता के सामने रखी।
सभा में पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि बदलाव की लहर तेज हो चुकी है और जनता नए नेतृत्व की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
-बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें