दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

 


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समुदाय के प्रख्यात नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राज्यभर में शोक की लहर फैल गई है। उनके सम्मान में झारखंड सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।




सरकारी आदेश के अनुसार, 4 से 6 अगस्त तक पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। वहीं, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम या सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया जाएगा।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरे शोक व्यक्त करते हुए कहा, "दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पूरा जीवन आदिवासी समाज, शोषितों और झारखंड आंदोलन के लिए समर्पित रहा है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।"


शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय तक झारखंडी राजनीति का चेहरा बने रहे। उनके निधन से आदिवासी समाज, राजनीति और सामाजिक चेतना को गहरा आघात पहुंचा है।


पूरे राज्य में उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा और स्मृति आयोजन की तैयारी की जा रही है।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें