रांची डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सहायक आचार्य (भाषा विषय) पद की बहाली में दस्तावेज़ सत्यापन (DV) प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी मदरसा आलिम ऑनर्स प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया। इस निर्णय से अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रभावित अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की और तत्काल रिजल्ट जारी करने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस. अली ने आयोग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा, “झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर जैक (JAC) द्वारा आलिम-फाजिल की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे स्नातक और स्नातकोत्तर के समकक्ष माना जाता है। इन अभ्यर्थियों ने बीएड, डीएलएड जैसे आवश्यक प्रशिक्षण भी प्राप्त किए हैं। ऐसे में परिणाम रोकना न केवल अनुचित है बल्कि नियमों के विपरीत भी है।”
उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालय के उर्दू शिक्षक पदों पर भी आलिम प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई थी। “अगर पहले इन्हें योग्य माना गया, तो इस बार परिणाम न जारी करना समझ से परे है,” उन्होंने कहा। साथ ही सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर न्यायपूर्ण निर्णय लेने की मांग की और चेतावनी दी कि सोमवार से इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन में मो. एजाज आलम, फहीमुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शेर अहमद (पलामू), नौशाद अली (बोकारो), हिफजुर रहमान (रांची), मुबारक अंसारी (गिरिडीह), अजीमुद्दीन अंसारी (लोहरदगा), गुलाम मुर्तजा (रामगढ़), इरशाद आलम (हजारीबाग) और सुहैब अंसारी (कोडरमा) समेत विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी शामिल हुए।
-रांची,उजागर मीडिया टीम
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें