हनवारा में थाना भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अल्टीमेटम,10 सितंबर को करेंगे धरना-आमरण अनशन



●हनवारा में थाना भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अल्टीमेटम

●10 सितंबर को करेंगे धरना-आमरण अनशन

●ग्रामीण विकास मंत्री,एसडीओ और सीओ को सौंपा ज्ञापन 


गोड्डा: नए थाना भवन निर्माण को लेकर हनवारा के ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन को चेतावनी दी है। शाहीन आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से महागामा एसडीओ एवं सीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र सरकारी स्तर पर कार्रवाई कर ग्राम हनवारा में चिह्नित भूमि पर थाना भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे 10 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से मिल्की चौक हनवारा के समीप आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 22 दिसंबर 2024 को ही थाना भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया था।

 इसके बावजूद आज तक प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी महागामा के स्तर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि थाना भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। मौजूदा भवन जर्जर हो चुका है और सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से उपयुक्त नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया,तो आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

 हनवारा के समाजसेवी शाहीन आलम के नेतृत्व में ग्रामीण जनता की ओर से दिए गए इस ज्ञापन की प्रतिलिपि ग्रामीण विकास विभाग,पंचायत राज मंत्री सह विधायक दीपिका पांडेय सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा,अंचलाधिकारी महागामा,एवं थाना प्रभारी हनवारा को भी भेजी गई है। ज्ञापन पर आसपास के दर्जनों गांवों की ग्रामीण जनता के 266 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं,जिसमें विभिन्न वार्ड सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर शामिल हैं।ग्रामीणों ने साफ कहा है कि इस बार आंदोलन तब तक जारी रहेगा,जब तक प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें