महागामा में कांग्रेस से जुड़ी युवा शक्ति,मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

 

गोड्डा: रविवार को महागामा के ऊर्जानगर राजमहल में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस की विचारधारा और जननायक राहुल गांधी के समावेशी भारत के विज़न से प्रेरित इन युवाओं का यह जुड़ाव संगठन के लिए नई ऊर्जा का संचार माना जा रहा है।

कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने नव-शामिल युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी में शामिल होना केवल राजनीतिक सदस्यता लेना नहीं, बल्कि न्याय, समानता और सामाजिक उत्थान की राह पर चलने का संकल्प है। महागामा की धरती पर उमड़ी युवा शक्ति इस बात का प्रमाण है कि गाँव-गाँव की नई पीढ़ी कांग्रेस के साथ खड़ी है और समावेशी विकास चाहती है।”

श्रीमती सिंह ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी सक्रिय भागीदारी बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मज़बूती प्रदान करेगी। उन्होंने अपील की कि युवा अपने गाँव,समाज और राज्य के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाएँ।

दअरसल महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में  पूर्व अभाविप संयोजक सुमित कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सभी का फूलमाला व पट्टा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी का सम्मान होगा और युवाओं की भूमिका संगठन को मजबूत बनाएगी। मंत्री ने 308 बेड अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के निर्माण की घोषणा की। सुमित कुमार ने कहा कि कांग्रेस मेहनत और समर्पण को महत्व देती है। युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा जताते हुए जनहित में काम का संकल्प लिया।

इस अवसर को कांग्रेस संगठन के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, जो आने वाले समय में सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास की धारा को और सशक्त करेगा।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें