हनवारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ बिहार से आए छह युवक गिरफ्तार,भेजा जेल

 


गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ बिहार से आए छह युवकों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ महगामा चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तार आरोपी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बीते 8 सितंबर 2025 की रात को पुलिस अधीक्षक  गोड्डा को गुप्त सूचना मिली कि एक हरे रंग के टाटा वाहन (संख्या बीआर 10एसवी 9251) से कुछ लोग खुर्द डुमरिया की ओर आ रहे हैं,जिनके पास अवैध हथियार हैं। सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खुर्द डुमरिया मैदान के पास संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही वाहन सवार भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।


छापामारी के दौरान पकड़े गए युवक में से पहला. शुभम कुमार (22 वर्ष), पिता- प्रदीप मंडल, निवासी- बैजनाथपुर, थाना-सबौर,भागलपुर (वर्तमान पता- शिवपुरी कॉलौनी, हवाईअड्डा भागलपुर),दूसरा सुनील कुमार (23वर्ष) पिता गुरुदेव मंडल  ग्राम बैजनाथपुर थाना सबौर भागलपुर

तीसरा बिट्टू कुमार (19 वर्ष), पिता- नरेश मंडल, निवासी-जयप्रकाश नगर, थाना- तिलकामांझी,भागलपुर,

चौथा राहुल रंजन (19 वर्ष), पिता- दिनेश पासवान,निवासी- छोटी लाइन, हवाइअड्डा, थाना- तिलकामांझी, भागलपुर,पांचवा-नैतिक कुमार (18 वर्ष), पिता- चंदन हरि, निवासी- कृष्णा कॉलोनी, हवाइअड्डा, थाना- तिलकामांझी,भागलपुर इसके अलावा  पिंटू कुमार (24 वर्ष), पिता- कैरव मंडल, निवासी- बसबिटटा, थाना- धोरैया, बांका  की पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली (केएफ 7.65 अंकित), एक जिंदा गोली (केएफ 8एमएम अंकित) बरामद की है। साथ ही इस्तेमाल किया गया टोटो वाहन भी जब्त किया गया है।

एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सभी आरोपियों ने हथियार रखने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा को स्वीकार किया है। इनके खिलाफ हनवारा थाना कांड संख्या 43/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी राजन कुमार राम,सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार राम तथा हनवारा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें