![]() |
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते महागामा एसडीपीओ |
गोड्डा: पुलिस अधीक्षक गोड्डा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हनवारा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने हनवारा चेक पोस्ट पर छापेमारी कर एक बोलेरो पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कुल संख्या 683 बोतल बताई जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप (निबंधन संख्या बीआर10 जीए-4204) में अवैध विदेशी शराब लोड होकर हनवारा होते हुए बिहार की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में टीम ने हनवारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और जांच में पिकअप में लदा सामान खोलने पर 12 कार्टन में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब पाई गई। कुल 683 बोतलों में इम्पेरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, बी-7 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की शराब शामिल थी। साथ ही वाहन से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक मनीष कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता- लालकुंदर यादव, निवासी- कमलाकुंदर, थाना- इस्माइलपुर, जिला- भागलपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और इस अवैध शराब तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है।
बरामद शराब का विवरण:
इम्पेरियाल ब्लू 375ml की 300 बोतल
रॉयल स्टेग 375एमएल की 290 बोतल
बी-7 375एमएल की 33 बोतल
ब्लेन्डर प्राइड 375एमएल की 60 बोतल।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:
पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो (महागामा प्रभाग), थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सहायकअ०निरीक्षक विजय कुमार राम, और हनवारा थाना रिजर्व गार्ड थे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें