कस्बा मदरसा घटना मामलें में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सीएम से की मुलाकात,निष्पक्ष जांच की मांग

 


गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मदरसा में हाल ही में घटी छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की।


मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह मामला केवल पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय है। छात्रा की मौत से स्थानीय स्तर पर आक्रोश और असमंजस का माहौल है, ऐसे में पारदर्शी जांच अत्यंत आवश्यक है। 



उन्होंने जोर देकर कहा कि घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जांच में पारदर्शिता से ही जनता का भरोसा कायम रह सकता है।

गौरतलब है कि घटना के दिन भी मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और गोड्डा उपायुक्त को टैग कर निष्पक्ष जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।वर्तमान में प्रशासन भी मामले को लेकर सक्रिय है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जांच पूरी कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें