महागामा में "हर गली हर खेल, खेल हिंदुस्तान" कार्यक्रम का आयोजन

 


महागामा: स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन गोड्डा के बैनर तले "हर गली हर खेल, खेल हिंदुस्तान" कार्यक्रम के तहत महागामा प्रखंड के कई गांवों में खेल और साफ-सफाई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक शाहनवाज ने किया, जिसमें खो-खो, रस्सी कूद, योग एवं सफाई अभियान शामिल रहे।

आसपास के छोटे-बड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खेलों का आनंद उठाया। खेल के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई। प्रखंड समन्वयक शाहनवाज ने बताया कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करना उनका निरंतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी लाते हैं।

उन्होंने "हर गली, हर खेल, खेल हिंदुस्तान" पहल को बेहद सराहनीय बताते हुए कहा कि इसे लगातार आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से जलसहिया और ग्रामीणजन मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।

 -जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें