हनवारा में स्थायी थाना भवन निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन शुरू

 


गोड्डा: हनवारा में स्थायी थाना भवन निर्माण की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू हो गया। आंदोलन स्वास्थ्य उपकेंद्र हनवारा के समीप संघर्ष समिति हनवारा थाना के बैनर तले दोपहर 2 बजे आरंभ हुआ। आमरण अनशन पर युवा समाजसेवी शाहीन आलम बैठे हैं।

शाहीन आलम ने बताया कि 1980 में हनवारा में फांड़ी स्थापित हुई थी, जिसे 2009 में थाना का दर्जा मिला, लेकिन तब से थाना एक सामुदायिक भवन से ही संचालित हो रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ यहां बड़ा बाजार और व्यापारी वर्ग मौजूद है, ऐसे में स्थायी थाना भवन बनने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

आंदोलन में पूर्व प्रमुख यूनुस अली, मिलन कुमार, हबीब आलम, रामजी पासवान, राहुल कुमार, ग़नी अख्तर समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं। उनका कहना है कि यदि थाना भवन कहीं और स्थानांतरित हुआ, तो चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती हैं।

धरना स्थल पर ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर एकजुटता दिखाई। वक्ताओं ने कहा कि अस्थायी भवन में थाना संचालन से पुलिसकर्मियों और जनता दोनों को दिक्कत होती है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भूमि चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन जिला मुख्यालय तक ले जाया जाएगा।



इधर, देर शाम अंचलाधिकारी महागामा खगेन महतो और थाना प्रभारी राजन कुमार ने स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक समाधान नहीं निकल सका।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें