आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशनकारी शाहीन की तबीयत बिगड़ी,दुकानदार भी उतरे समर्थन में


गोड्डा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा में स्थायी थाना भवन निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति हनवारा थाना के बैनर तले चल रहा आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। बुधवार से शुरू हुआ यह अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अनशन पर बैठे युवा समाजसेवी शाहीन आलम की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

मौके पर पहुंचे महागामा स्वास्थ्य विभाग की टीम में आए डॉक्टर अभिषेक सानू ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और प्राथमिक उपचार के साथ ग्लूकोज चढ़ाया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन लगातार भोजन और जल ग्रहण न करने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई है।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और समिति के सदस्य मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से थाना भवन निर्माण की मांग लंबित है, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी उपेक्षा के चलते आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन का मार्ग अपनाया है।

बुधवार को महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो और थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की और अनशन खत्म करने की अपील की थी, लेकिन शाहीन आलम और समिति के सदस्य अपने फैसले पर अड़े रहे। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक थाना भवन निर्माण की लिखित घोषणा और ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।उधर,स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। आंदोलन से क्षेत्रीय माहौल गरमा गया है और आसपास के गांवों से भी लोग समर्थन में पहुंच रहे हैं।



दिनभर दुकानें भी रही बंद

 गुरुवार को हनवारा बाजार की मेडिकल,कपड़ा और किराना दुकानें आदि सुबह से ही बंद रहीं। दुकानदारों ने भी धरना प्रदर्शन के समर्थन में भागीदारी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें