हनवारा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक,असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

 


 गोड्डा: शनिवार को हनवारा थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी,बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक मौजूद रहे।थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा क्षेत्र की आस्था और सामाजिक एकता का पर्व है। 

इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशमन की समुचित व्यवस्था करने तथा बिजली की तारों और सजावट की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विसर्जन जुलूस के दौरान निर्धारित मार्ग का ही पालन किया जाएगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किया जाएगा। 

असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी।थाना प्रभारी ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी समितियों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का संकल्प लिया।इस दौरान एसआई विजय राम,रामस्वरूप यादव,केशरी यादव,मुखिया बद्री साह,गणि अख्तर,इकराम आलम,बौद्ध नारायण,अशोक राम,मुकेश सिंह,शाहीन अख्तर,आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें