शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचता तस्कर,पुलिस ने दबोचा,भेजा गया जेल

 

गोड्डा/हनवारा : महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर बीते सोमवार को अवैध शराब तस्करी व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर बिहार बॉर्डर स्थित डुमरिया पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंग्रेजी शराब की 60 बोतल के साथ दो तस्करों को धर दबोचा।


चेकिंग के दौरान एक युवक मोटरसाइकिल (निबंधन संख्या बीआर10आर -8427) से आते दिखा।पुलिस को देखकर उसने वाहन रोक दिया और भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल की तत्परता से उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम जितेंद्र कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता स्व. महेश मंडल, सा. नन्हकार, थाना परबता, जिला भागलपुर (बिहार) बताया।तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल में बंधे झोले से अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू (375 एमएल) की 32 बोतल बरामद हुई।एसडीपीओ ने कहा गहन से पूछताछ करने पर आरोपित ने खुलासा किया कि वह ग्राम हनवारा निवासी राजेश पासवान के घर से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचता है।

उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने हनवारा में छापामारी कर राजेश पासवान (उम्र 48 वर्ष, पिता- रामजी पासवान) को भी गिरफ्तार कर लिया।उसके घर के पीछे से बोरे में छिपाकर रखी गई इम्पीरियल ब्लू की 28 बोतलें भी जब्त की गईं।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जितेंद्र कुमार पूर्व में चार बार शराब कांड में जेल जा चुका है।वहीं जप्त सामग्री में अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की कुल 60 बोतल,मोटरसाइकिल निबंधन संख्या बीआर10आर-8427 है।

इस अभियान का नेतृत्व महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने किया।वहीं, कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सअनि रामप्रवेश यादव तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।एसडीपीओ ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें