गोड्डा: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार ने पुलिस मुख्यालय, झारखंड, राँची से आवंटित नई मोटरसाइकिलों को जिले के विभिन्न थानों को सुपुर्द किया। पुलिस केन्द्र, गोड्डा से हरी झंडी दिखाकर इन मोटरसाइकिलों को रवाना किया गया, जो अब अपराध नियंत्रण और टाइगर मोबाइल के रूप में कार्य करेंगी।
जानकारी के अनुसार, यह मोटरसाइकिलें नगर थाना, पोड़ैयाहाट थाना, पथरगामा थाना, महागामा थाना और ललमटिया थाना को दी गई हैं। इन वाहनों की तैनाती से थाना क्षेत्रों में गश्ती व्यवस्था और मजबूत होगी तथा अपराध नियंत्रण की क्षमता में भी वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के दौरान परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र गोड्डा, नगर थाना के पु0नि0-सह-थाना प्रभारी, पथरगामा थाना प्रभारी, परिवहन शाखा प्रभारी सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस पहल को क्षेत्र की शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि इन मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल से अपराधियों पर अंकुश लगाने और त्वरित कार्रवाई करने में आसानी होगी। साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता भी और अधिक सशक्त होगी। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने भी विश्वास जताया कि नई व्यवस्था से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को मजबूती मिलेगी।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें