●गोड्डा में दुर्गा पूजा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन
गोड्डा : आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर शुक्रवार को न्यू पुलिस लाइन, गोड्डा में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना और पुलिस बल को दिशा-निर्देश देना था।
मॉक ड्रिल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र गोड्डा के अधिकारी, नगर थाना प्रभारी, परिवहन शाखा सहित जिले के कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। इस दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपसी तालमेल और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की रणनीतियों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने जवानों को समझाया कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों, पूजा पंडालों और मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही, किसी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न इकाइयों को अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी गईं। परिवहन शाखा को यातायात संचालन और जाम की स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी दी गई, जबकि नगर थाना पुलिस को पूजा पंडालों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों ने विभिन्न परिदृश्यों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया, जिससे यह संदेश गया कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय जिले के सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे त्योहार शांति और सौहार्द के माहौल में मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें