गोड्डा: ठाकुर गंगटी प्रखंड में कांग्रेस कमेटी द्वारा महान क्रांतिकारी और अमर शहीद भगत सिंह की जयंती उनकी तस्वीर पर फूलमाला पहनाकर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड सचिव युवा नेता जफर आलम ने कहा कि भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि आज़ादी का ऐसा प्रतीक हैं जिन्होंने अपने साहस, त्याग और बलिदान से भारतवासियों के दिलों में अमर स्थान बनाया।
उनका जन्म 27 सितंबर, 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले के बंगा गांव में हुआ था। वे बचपन से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की राह पर चल पड़े थे। 23 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया। 23 मार्च, 1931 को लाहौर में उन्हें फांसी दी गई, लेकिन उनका विचार "मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा" आज भी नई पीढ़ी को प्रेरित करता है।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अभिभावक भोला यादव, युवा कबीर अंसारी, ललन यादव, प्रखंड सचिव युवा नेता जफर आलम, अक्षय यादव सहित प्रखंड के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में पूरे जोश के साथ नारों की गूंज उठी—
“वीर भगत सिंह अमर रहे!”
“इंकलाब जिंदाबाद!”
- उजागर मीडिया टीम,गोड्डा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें