बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सनहौल प्रखंड के पश्चिमी इलाके, श्रीचक्र कमालपुर पंचायत के टनकमास गांव में लोगों से जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि “आप एक बार मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा और हमेशा आपके बीच रहूंगा। मेरा मक़सद सत्ता या पैसा नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें सत्ता या पैसे की लालसा होती तो वे पार्टी बदलकर विधायक या मंत्री बन सकते थे, लेकिन हम बीते 20 साल से कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और आगे भी उसी के प्रति वफ़ादार रहेंगे। प्रवीण सिंह कुशवाहा ने जनता से अपील की कि एक बार विश्वास जताकर हमें जरूर मौका दें। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें