गोड्डा/महागामा: ग्रामीण विकास सह पंचायती राज विभाग मंत्री एवं महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह की पहल पर महागामा नगर पंचायत द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी हैं। कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में सफाई, फॉगिंग,सैनिटाइजेशन,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और लाइट लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
नगर पंचायत पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। कनीय अभियंता राहुल कुमार भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। प्राचीन दुर्गा मंदिर तक जाने वाला मार्ग रोशनी से जगमगा उठा है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
बसुआ चौक स्थित काली मंदिर के समीप महीनों से बह रहे नाले के गंदे पानी की समस्या को भी नगर पंचायत ने हल कर दिया है। पहले प्रयास असफल रहे थे, लेकिन पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी, जमादार दिलदार अंसारी, राजकुमार यादव और अन्य कर्मियों ने जेसीबी व सेप्टिक टैंक वाहन से सफाई कर निकासी सुनिश्चित की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पंचायत की टीम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है। स्वच्छ वातावरण और बेहतर प्रकाश व्यवस्था से दुर्गा मंदिर मार्ग, ब्लॉक चौक, बजरंगबली संकट मोचन धाम और अन्य गली-मोहल्ले रोशनी से जगमगा रहे हैं। गौतम कुमार, राजेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन झा और मुन्ना सिंह समेत कई लोगों ने कहा कि नगर पंचायत की सक्रियता से आम जनता को काफी राहत मिली है।
पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज अंसारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर शेष स्थानों पर भी लाइट की व्यवस्था छठ पूजा से पहले पूरी कर दी जाएगी। सप्तमी पूजा को देखते हुए केचुआ चौक सहित अन्य जगहों पर बेरिकेडिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। हर वर्ष सप्तमी पर लगभग 60,000 से अधिक श्रद्धालु जुटते हैं, जबकि अष्टमी पर दुर्गा मंदिर मार्ग पर 1-2 किलोमीटर लंबी कतार लग जाती है।
आज नगर पंचायत टीम ने बैरिकेडिंग के साथ विभिन्न मोहल्लों की सफाई और बेलबरण स्थल को पुनः स्वच्छ बनाने का कार्य किया। लोगों ने उम्मीद जताई कि नगर पंचायत की इस पहल से दुर्गा पूजा और भी भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें