बडीनाकी पंचायत के पंच पंकज चौधरी का असामयिक निधन, पंचायत में शोक की लहर

फाइल फोटो

कहलगांव: कहलगांव प्रखंड के सन्हौला अंतर्गत बडीनाकी पंचायत के धनौरी गांव वार्ड नंबर-2 के पंच पंकज चौधरी (32) का रविवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। परिवार के अनुसार वे पिछले डेढ़ वर्ष से बीमार चल रहे थे और भागलपुर में इलाजरत थे। अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

घर पर बूढ़े माता-पिता, पत्नी चांदनी देवी और छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव का माहौल गमगीन है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार साह एवं समाजसेवी जयकांत चौधरी ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज चौधरी एक मिलनसार, सरल और ईमानदार व्यक्ति थे। वे हमेशा पंचायत व समाज के विकास कार्यों में सक्रिय रहते थे। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे पंचायत को अपूरणीय क्षति हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवा उम्र में उनका यूं चले जाना सभी के लिए बेहद दुखद है। समाज में उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। पंचायतवासियों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें