गोड्डा:सूर्य उपासना व महान लोक आस्था का पर्व छठ पूजा इस वर्ष शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस पवित्र पर्व को लेकर पूरे महागामा क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। लोग घर-आंगन की सफाई और सजावट में जुटे हैं। महिलाओं द्वारा पूजन सामग्री की खरीदारी जोरों पर की जा रही है। बाजारों में सब्जी, फल, बांस के सूप-दौरा, मिट्टी के दीये, नारियल, कलश, नई साड़ियां और कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
छठ से पहले बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। दुकानदारों ने भी पूजा से संबंधित सभी सामग्री सजा रखी है। लोगों में खास उत्साह फल-सब्जी खरीद को लेकर देखा जा रहा है। हनवारा हाट में कद्दू की जबरदस्त मांग रही, जहां प्रति पीस 80 से 100 रुपये तक में कद्दू की बिक्री हुई। इसके अलावा नींबू, अदरक, हरा साग और केला के भाव में भी तेजी देखी गई।
पर्व के पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होती है, जब व्रती शुद्ध भोजन करते हैं। दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान संपन्न होगा, जिसमें गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया जाता है। तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को और चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
श्रद्धा, स्वच्छता और संयम का प्रतीक यह पर्व न केवल बिहार और झारखंड में, बल्कि देश-विदेशों में बसे प्रवासी लोगों द्वारा भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशासन ने छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। घाटों पर विशेष निगरानी के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें