हनवारा (गोड्डा)। छठ महापर्व की आस्था चरम पर है। हर साल की तरह इस बार भी हनवारा गेरुआ नदी घाट पर सैकड़ों की संख्या में व्रती सूर्योपासना के लिए पहुँच रहे हैं। बिहार–झारखंड की सीमावर्ती इस पावन धरती पर हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से आकर छठ पूजा में शामिल होते हैं।
आज खरना का दिन है और कल डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। लेकिन अफसोसजनक बात यह है कि हनवारा हाट से गेरुआ नदी पुल तक की सड़क पर संवेदक द्वारा नुकीले और बड़े-बड़े पत्थर डलवा दिए गए हैं। ऐसे में नंगे पांव चलने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस मार्ग को समतल किया जाए, ताकि छठ व्रती बिना किसी परेशानी के घाट तक पहुँच सकें और पूजा-अर्चना सुगमता से संपन्न हो सके।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें