गोड्डा: महागामा प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वर्गीय हिदायत अली की हाल ही में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या से शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त है। इस दर्दनाक घटना के बाद शुक्रवार को शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचा और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
मुलाकात के दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि हिदायत अली एक कर्तव्यनिष्ठ और सम्मानित शिक्षक थे, जिनकी हत्या ने पूरे शिक्ष समुदाय को झकझोर दिया है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
इस मौके पर शिक्षक संघ के शम्स परवेज, खालिद, तसनीम, दिनेश बेसरा, बजरंगी पंडित, साधना कुमारी, रेनू झा और मोहम्मद तसलीम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी ने एकस्वर में कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
-जावेद रजा, ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें