महागामा में श्री-श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ एवं रामकथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न


महागामा (गोड्डा): नगर पंचायत महागामा के महुआरा स्थित यज्ञ स्थल पर गुरुवार को श्री-श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ एवं रामकथा के आयोजन हेतु भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूजा-अर्चना पंडित गोपाल जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजीव रंजन भगत व उनकी पत्नी प्रीति देवी रहे। बताया गया कि यह भव्य यज्ञ एवं रामकथा 5 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रवचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पधारेंगे।

भूमि पूजन समारोह में अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष रितिक कुमार एवं नितीश कुमार, संरक्षक निमल केसरी, रामचंद्र निराला, मीडिया प्रभारी शंकर सुमन सहित चंदन कुमार, राकी जायसवाल, सूरज जायसवाल,संजीव जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। 

सभी ने आगामी यज्ञ एवं कथा आयोजन को लेकर अपनी जिम्मेदारी तय की और सफल आयोजन का संकल्प लिया। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिभाव और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

ब्यूरो रिपोर्ट-जावेद रजा


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें