याहया सिद्दिकी ने संभाला जिला अध्यक्ष का कार्यभार,गोड्डा में कांग्रेस को मिली नई ऊर्जा

 


गोड्डा: कांग्रेस पार्टी के लिए सोमवार के दिन गोड्डा जिले में उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आया। जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त अध्यक्ष याहया सिद्दिकी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्हें कार्यभार निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश यादव ने सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, बुके और मिठाइयों के साथ नए अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था, जहाँ "कांग्रेस जिंदाबाद" के नारों से माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा, समर्पण और एकजुटता की पार्टी है, जिसने हमेशा आम जनता के अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष किया है। यादव ने विश्वास जताया कि याहया सिद्दिकी के नेतृत्व में जिला संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पार्टी की पकड़ जमीनी स्तर पर सुदृढ़ बनेगी। उन्होंने कहा,मुझे विश्वास है कि सिद्दिकी संगठन को नई दिशा देंगे और कांग्रेस का जनाधार और व्यापक होगा।

नवनियुक्त अध्यक्ष याहया सिद्दिकी ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी चुनौती भी है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को गाँव-गाँव तक सक्रिय करेंगे। सिद्दिकी ने कहा, कांग्रेस की विचारधारा जनसेवा की है, और आने वाले दिनों में कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता की आवाज़ बनेंगे। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग तक कांग्रेस की नीतियाँ और संदेश पहुँचे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

प्रमुख उपस्थितियों में राजीव कुमार मिश्रा,जिला परिषद अरशद वहाब, ज्योतिंद्र कुमार झा,श्रीमती विंदु मंडल,अकबर अली,सुमित कुमार बिट्टू,अभय जायसवाल,अंकित कुमार,प्रवीण कुमार,महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती पांडेय,नरेंद्र शेखर आजाद,अवधेश ठाकुर,बबलू सिंह,शशि यादव(युवा अध्यक्ष)अमरेंद्र कुमार अमर,हिमांशु शेखर,महबूब आलम नगर अध्यक्ष, राजेंद्र मुर्मू, इकरारुल हसन, शाहबाज़ आलम,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा,मिन्हाजुल हक,इफ्तेखार अंसारी,विकास सिंह,रमेश मिश्रा,गोड्डा ग्रामीण अध्यक्ष नवल किशोर,ब्रह्मदेव महतो,अकबर अली,ऋषिकेश भारद्वाज,सत्यम कुमार भगत,ओबीसी अध्यक्ष राकेश आर सिंह, रामप्रसाद साह,प्रखंड अध्यक्ष बसंतराय लाडली खातून के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

सभी ने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को सशक्त करने का संकल्प दोहराया।

गोड्डा में इस बदलाव को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती देने का संकेत देता है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया







Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें