गोड्डा: शनिवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गोड्डा जिला पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी, शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा।
साथ ही थाना क्षेत्र में वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, अवैध खनन एवं जुआ-सट्टा पर रोक लगाने हेतु भी सख्त निर्देश दिए गए। महिला अपराध से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्ती बढ़ाने और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें