गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई -चोरी की दो कार और बाइक बरामद,चार अभियुक्त गिरफ्तार


गोड्डा: जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पथरगामा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोड्डा एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार की सुबह पुलिस ने तेलनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की दो कार और एक मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी पु0अ0नि0 मनोहर कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान सुबह करीब 5:30 बजे महागामा की ओर से आ रही अल्युमिनियम कलर की मारुति स्विफ्ट कार (संख्या BR-6BH-7339) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। उसी समय पीछे से आ रही एक और सुगापंछी रंग की स्पार्क एलएस कार (संख्या WB-20H-3481) ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया।

जांच के दौरान पाया गया कि दोनों गाड़ियां चोरी की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पथरगामा बाजार से मारुति स्विफ्ट कार चोरी की थी और रंग बदलकर नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने विधिवत तलाशी के बाद गाड़ियां और एक होंडा एसपी मोटरसाइकिल (संख्या BR-11AD-9466) को जब्त कर लिया।

इस संबंध में पथरगामा थाना कांड संख्या-161/25 दिनांक 09.10.2025 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 317(5)/341(1)/3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. प्रीतम कुमार, पिता-गंगा महाल्दार, ग्राम-बारकोप, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा

2. विक्रम कुमार दास, पिता-सतीष रविदास, ग्राम-चानन, थाना-जिरबाबारी, जिला-साहेबगंज

3. लक्ष्मण मारैया, पिता-झूलन मारैया, ग्राम-बभनिया पारसी, थाना-ठाकुरगंगटी, जिला-गोड्डा

4. तेतर कुमार दास, पिता-कामेश्वर रविदास, ग्राम-माधुरी सिवानपुर, थाना-इसीपुर, जिला-भागलपुर (बिहार)

बरामदगी:

1. मारुति स्विफ्ट (अल्युमिनियम कलर) – BR-6BH-7339

2. स्पार्क एलएस कार (सुगापंछी कलर) – WB-20H-3481

3. होंडा एसपी मोटरसाइकिल – BR-11AD-9466

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

प्रीतम कुमार के विरुद्ध पथरगामा थाना में कई मामले दर्ज हैं—

कांड संख्या 11/24 धारा 379/411 भा.दं.वि.

कांड संख्या 143/21 धारा 414/239 भा.दं.वि.

कांड संख्या 184/21 धारा 414 भा.दं.वि.

कांड संख्या 150/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.

साथ ही, गोराडीह थाना (भागलपुर) में शराब मामले में भी जेल जा चुका है।

विक्रम कुमार दास के विरुद्ध बोरियो थाना (साहेबगंज) में कांड संख्या 164/23 धारा 414 भा.दं.वि. एवं 25(1-b)/26 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

लक्ष्मण मारैया के विरुद्ध महागामा थाना में आर्म्स एक्ट का मामला और ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 11/22 (पोक्सो एक्ट) में मामला दर्ज है।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी:

1. पु0अ0नि0 मनोहर कुमार – थाना प्रभारी, पथरगामा

2. स0अ0नि0 गौरव कुमार यादव

3. स0अ0नि0 भरत यादव

4. थाना रिजर्व गार्ड दल

पुलिस अधीक्षक गोड्डा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध पर नकेल कसने की दिशा में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण कदम है। आगे भी ऐसी सघन जांच और छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें