हनवारा में सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ग्रामीणों का हंगामा,कार्य रोक कर जताया आक्रोश

 

ग्रामीणों से वार्तालाप करते अधिकारी

गोड्डा: हनवारा क्षेत्र में गेरुआ नदी पुल से हटिया चौक तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने के बाद रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए घंटों तक काम को रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि स्टीमेट के अनुसार सड़क की चौड़ाई 9 मीटर निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मात्र 7 मीटर की चौड़ाई में बेस तैयार किया जा रहा था। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मौके पर काम बंद करा दिया।

सूचना मिलने पर सड़क निर्माण विभाग के सकुटिव राजेश कुमार, संवेदक और जूनियर इंजीनियर (जेई) सोनू राम मौके पर पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और स्टीमेट के अनुसार ही काम कराने का आश्वासन दिया। सकुटिव ने मौके पर ही जेई को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि सड़क की चौड़ाई 9 मीटर रखी जाए और मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

शाहीन आलम ने कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में भी गड़बड़ी पाई गई तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में मोहम्मद शाहीन, असफाक, सफीक, इफ्तेखार, रफीक, जहांगीर, जहूर, शाकिर, इकबाल, मुख्तार, नकिब समेत कई लोग उपस्थित थे।

विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम पुनः शुरू कराया गया और आश्वासन दिया गया कि अब सड़क निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को एक गुणवत्तापूर्ण सड़क की सुविधा मिल सके।गौरतलब हो कि यह मुख्य मार्ग बिहार झारखंड को जोड़ती है जिस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन आना जाना करते हैं।अगर सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होता है तो जल्द ही सड़क फिर गड्ढे में तब्दील हो जाएगा।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें