मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया विश्वविद्यालय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन,कहा– खेल से बढ़ता है अनुशासन और आत्मविश्वास

 


गोड्डा: बुधवार को झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने महागामा प्रखंड के मेहरमा स्थित एस.आर.टी. कॉलेज, धमड़ी में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।


मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच विकसित होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की राह दिखाती है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों, आयोजन समिति और कॉलेज प्रशासन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही युवाओं से अपील की कि वे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को उचित मंच व संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान कॉलेज परिसर में ऊर्जा और उमंग का माहौल बना रहा, वहीं मंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया।इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहया सिद्क्की सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें