गोड्डा: बुधवार को हनवारा थाना परिसर में आगामी काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो ने की,इस दौरान थाना प्रभारी राजन कुमार सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी काली पूजा के दौरान लगने वाले मेला, मूर्ति स्थापना और विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इंस्पेक्टर महतो ने कहा कि पर्व के समय किसी प्रकार की अफवाह या आपसी विवाद न हो, इसके लिए सभी समुदायों के लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है।
उन्होंने समिति सदस्यों से सुझाव भी लिए और कहा कि पूजा पंडालों में साउंड सिस्टम, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।वहीं, छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पर्वों के दौरान पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी और हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ काली पूजा एवं छठ पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान एसआई विजय राम,एसआई रामस्वरूप यादव,मुखिया प्रतिनिधि नौशाद आलम,अश्विनी सिंह, प्रकाश यादव,मुकेश सिंह,अनुपलाल सिंह,रमेशचंद्र साह,मिथलेश सिंह,संजय शर्मा, सुबोध यादव,साहिन आलम,रफीक आलम मौजूद रहे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें