भागलपुर में लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दी श्रद्धांजलि,कहा -एकता और सेवा ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति


भागलपुर  :शुक्रवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भागलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण, एकता और सुशासन के संदेश को नमन करते हुए कहा कि “सरदार पटेल जी की दूरदृष्टि, नेतृत्व क्षमता और देश के प्रति समर्पण आज भी भारत के विकास का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

माल्यार्पण के बाद मंत्री ने स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं से संवाद कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि देश और समाज के निर्माण में जनता की भागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे अवसर हमें अपने कर्तव्यों और संकल्पों को दोहराने की प्रेरणा देते हैं।

इसके पश्चात् दीपिका पांडेय सिंह भागलपुर सिविल कोर्ट पहुँचीं, जहाँ उन्होंने अधिवक्ताओं से भेंट की और न्याय, पारदर्शिता व नागरिक अधिकारों के संरक्षण पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि “न्यायपालिका और जनप्रतिनिधि मिलकर ही एक संवेदनशील, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन की नींव रखते हैं।

 -ब्यूरो रिपोर्ट,भागलपुर


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें