गोड्डा/महागामा : बुआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में 65 वर्षीय वृद्धा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि मृतका की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दामाद ने ही की थी।
घटना 21/22 अक्टूबर की रात की है, जब गोराडीह मोमिन टोला निवासी सोना भानु (उम्र लगभग 65 वर्ष), पति स्वर्गीय लाल मोहम्मद अंसारी की नींद में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पुत्र अशरफ अंसारी के आवेदन पर बोआरीजोर थाना में कांड संख्या 44/25 दिनांक 22 अक्टूबर 2025 दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार छापेमारी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुकरुद्दीन अंसारी (उम्र लगभग 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय दिल मोहम्मद अंसारी, निवासी गोराडीह) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और अपने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना लोहे का दबिया (गत्ता) बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मृतका का दामाद है, जिसने किसी पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापामारी दल में शामिल थे: पु.नि. वीरेंद्र पासवान, थाना प्रभारी पु.अ.नि. आशीष कुमार यादव, पु.अ.नि. विकास कुमार, पु.अ.नि. पटवारी सोरेन, स.अ.नि. शैलेंद्र कुमार शर्मा, स.अ.नि. प्रवीण कुमार, स.अ.नि. अजय राम एवं बोआरीजोर थाना के सशस्त्र बल।
इस खुलासे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग तरह तरह के चर्चे भी कर रहे हैं।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें