गोड्डा/हनवारा: आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह की पहल पर रविवार को प्रखंड प्रशासन के निर्देशानुसार छठ घाट की तैयारी कार्यों में तेजी देखी गई। इसी क्रम में हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने हनवारा गेरूआ नदी स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति द्वारा किए जा रहे पंडाल निर्माण, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।इस दौरान पंचायत सचिव वरुण वेद तथा मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह की देखरेख में घाटों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा था।
अधिकारी ने समय पर सभी तैयारियाँ पूरी करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।वहीं छठ पूजा समिति के सदस्य अमित कुमार,नवरत्न शर्मा,गगन कुमार,बुलबुल कुमार आदि ने बताया कि हनवारा हाट से गेरूआ नदी पुल तक श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सड़क पर लगभग आधा किलोमीटर तक पत्थर डाले गए हैं।
इस रास्ते से विशेषकर डंडी लेकर घाट पहुंचने वाली महिला व्रतियों को कठिनाई होगी। समिति ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और निर्बाध रूप से पूजा संपन्न कर सकें।
आस्था और जनसहभागिता के इस पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, वहीं प्रशासन बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा है।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें