गोड्डा: महागामा अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में किया गया। विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी गई।
महागामा,उर्जनागर और हनवारा के संग्रामपुर में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नम आंखों से किया। नौ दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा और श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहे।पूरे पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी रही। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद,पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो,महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह,हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ एसडीओ आलोक वरण केसरी,बीडीओ,सीओ सहित अन्य अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे थे। विजयदशमी के दिन सुबह से देर रात तक अधिकारी अलग-अलग पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। उनकी मुस्तैदी से पूरे अनुमंडल में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
विजयदशमी के अवसर पर उर्जनागर राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कार्यक्रम के साक्षी बने।महागामा व उर्जनागर के दुर्गा मंदिरों में पूजा समितियों द्वारा बनाए गए भव्य पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने। विशेषकर महागामा प्रखंड स्थित मां दुर्गा का पंडाल सबसे चर्चित रहा, जहां देर रात से लेकर सुबह तीन बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासनिक सतर्कता और बेहतर प्रबंधन की वजह से दुर्गा पूजा और विजयदशमी का पर्व सफलतापूर्वक,शांतिपूर्ण और भव्य माहौल में संपन्न हुआ।महागामा, उर्जनागर, संग्रामपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती गई। भक्तों ने पारंपरिक धुन और जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का भावुक माहौल में विसर्जन किया।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें