कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता याहया सिद्द्की बने गोड्डा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

 

फाइल फोटो

गोड्डा : कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता याहया सिद्द्की को गोड्डा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी हाईकमान के इस निर्णय से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े और सक्रिय भूमिका निभाते रहे याहया सिद्द्की को उनके समर्पण और योगदान को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में गोड्डा में कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। वहीं,ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं पार्टी के स्थानीय नेताओं फिरोज अख्तर, बिपिन बिहारी सिंह,असलम प्रवेज,मुन्ना राजा,मिन्हाजुल हक,प्रवीण मिश्रा, आदि ने बधाई देते हुए कहा कि याहया सिद्द्की के मार्गदर्शन में संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा तथा जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और भी सुदृढ़ होगी।

जिला अध्यक्ष बनने के बाद महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा सहित विभिन्न चौक चौराहे पर नौजवानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।इस दौरान साहिन आलम ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

बताया जा रहा है कि याहया सिद्द्की का सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन सेवा और संघर्ष से जुड़ा रहा है। वे हमेशा आम लोगों की समस्याओं को उठाने और उनके समाधान की दिशा में सक्रिय रहते हैं। कांग्रेसजनों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में गोड्डा जिला कांग्रेस एकजुट होकर आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेगी।उन्होंने पार्टी हाईकमान के साथ साथ ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का आभार जताया है।


जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें