हाई स्कूल हनवारा के छात्रों ने प्रखण्ड स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में लहराया परचम

विजेता स्कूली बच्चों के प्रधानाध्यापक शम्स प्रवेज


गोड्डा: मंगलवार को महागामा प्रखंड स्थित जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में खेलो झारखंड के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्लस टू हाई स्कूल हनवारा के छात्रों और छात्राओं ने अपनी ताकत और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अंडर 19 कैटेगरी में छात्रों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजयी होने का गौरव हासिल किया। गौरव कुमार, सुमित कुमार, आलोक, फुरकान, रवि और यासीन ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का परिचय देते हुए प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दी।

इसी तरह, गर्ल्स अंडर 19 में मजहबी खातून, लक्ष्मी, रेशमी, प्रियंका, नासरीन और सहारा ने भी उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी इस जीत ने स्कूल और प्रखण्ड स्तर पर गर्व का माहौल बना दिया।


इस अवसर पर खेल शिक्षक संतोष कुमार शर्मा और असलम आजाद उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों के प्रयास और उत्साह की सराहना की। प्रधानाध्यापक शम्स परवेज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

प्रखण्ड स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ी अब जिला स्तर पर मुकाबला करेंगे, जहाँ उन्हें और अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। इस प्रतियोगिता से छात्रों में खेलों के प्रति उत्साह और टीम भावना को भी बढ़ावा मिला है।

कुल मिलाकर, प्लस टू हाई स्कूल हनवारा के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल स्कूल का मान बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं के विकास की दिशा में भी सकारात्मक संदेश दिया है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें