अवैध विदेशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो वाहन समेत 480 बोतल जब्त

 

गोड्डा: पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देश पर अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार, 13 नवम्बर 2025 को गोड्डा नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। ग्रामीणों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत S.K. लाइन होटल, पाण्डूबथान स्थित संथाली बस्ती के पीछे खाली मैदान में छापेमारी की गई।

छापेमारी दल के पहुंचने पर वहां अवैध रूप से विदेशी शराब लदे दो वाहनों को बरामद किया गया। इनमें एक सफेद रंग का महिन्द्रा बोलेरो पिकअप (संख्या BR-21GA-4371) और एक महिन्द्रा बोलेरो (संख्या BR-10P-5537) शामिल है। वाहनों पर विभिन्न कंपनियों की कुल 480 बोतल अवैध विदेशी शराब लदी हुई थी।

जप्त शराब का विवरण:

बोलेरो पिकअप (BR-21GA-4371): 375 एमएल की रॉयल चैलेन्जर कंपनी की 5 पेटी, कुल 120 बोतल।

बोलेरो (BR-10P-5537): 375 एमएल की रॉयल स्टेग कंपनी की 10 पेटी, कुल 240 बोतल तथा आईकोनिक व्हाइट कंपनी की 5 पेटी, कुल 120 बोतल।

कुल जब्त शराब – 480 बोतल।

घटना के संबंध में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 223/2025 दर्ज कर सुसंगत धाराओं में जांच प्रारंभ की गई है। वाहन स्वामियों एवं चालकों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सघन छापामारी की जा रही है।

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:दिनेश कुमार महली, पु.नि. सह थाना प्रभारी, नगर थाना गोड्डा,पु.अ.नि. रोहित कुमार यादव,पु.अ.नि. राहुल कुमार चौबे,पु.अ.नि. भोलानाथ दास, स.अ.नि. बलजीत सिंह एवं थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।


- जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट 

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें